कोरबा : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचला, उपचार के दौरान हुई मौत

 


कोरबा, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के दीपका क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम मंजू देवी बताया जा रहा हैं। कार को सामंता के अधिकारी सुमन डे का नाबालिग पुत्र चला रहा था। घटना की जानकारी होने पर सुमन डे ने कार को अपने घर पर छुपा दिया। स्कूटी लेकर खुद थाना पहुंचे और हादसे की जिम्मेदारी खुद ली। अब दीपका पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी