हाथियों के हमले में एक महिला की मौत
बलरामपुर/रायपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में हाथियों के हमले में शुक्रवार की सुबह एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद वनविभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र की है। जहां रहने वाली महिला बसंती बाई(60 वर्ष ) सुबह अपने घर बाहर निकली । शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के पतरा टोली गांव में रहने वाली महिला बसंती देवी के घर में हाथी घुसने लगा। हाथी को घर के अंदर आते देख महिला घर छोड़कर भागने लगी। हाथी ने उसका पीछा किया और हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। हाथी ने महिला के शव को काफी दूर तक घसीटा, जिससे शव के दो टुकड़े हो गए।इस घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही हैं।
शंकर नगर रेंजर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि हाथी के आने पर महिला घर से निकल कर बाहर भाग रही थी, इस दौरान हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।घटना के बाद शुक्रवार को एसडीओ फॉरेस्ट रविशंकर श्रीवास्तव तथा रेंजर अखिलेश जायसवाल ने ग्रामीण के घर पहुंच कर ता त्कालिक सहायता राशि प्रदान की है।एक सप्ताह के अंदर शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है, वहीं हाथियों के मौजूदगी के इलाके के लोग दहशत में है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा