एक दंतैल हाथी फिर पहुंचा बरारी, गंगरेल क्षेत्र में अलर्ट

 


धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। गंगरेल बांध किनारे के गांवों में एक बार फिर एक दंतैल हाथी पहुंच गया है, जो गंगरेल बांध की ओर बढ़ रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर गंगरेल बांध व आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। हाथी पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम तैनात है।

एक दंतैल हाथी 15 जुलाई को दक्षिण सिंगपुर केरेगांव होते हुए धमतरी रेंज में पहुंच गया है, जो शाम को माकरदोना से होते हुए गंगरेल क्षेत्र की ओर बढ़ा। शाम 7:45 बजे के लगभग ग्राम बरारी में पहुंच। वन विभाग के अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि हाथी ग्राम बरारी पहुंच गया है। गंगरेल, मरादेव होते हुए उसके बालोद क्षेत्र की ओर जाने की संभावना है। हाथी विचरण क्षेत्र ग्राम बरारी, कोटाभर्री, शकरवारा, भोयना, मुड़पार, गंगरेल,मरादेव, बेन्द्रानवागांव, सोरम, बेलतरा, बोरिदखुर्द, कसावाही, मड़वापथरा, खिरकीटोला, डांगीमाचा, तुमराबहार, बिश्रामपुर, तुमाबुजुर्ग, बरपानी, मड़वापथरा में अलर्ट कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल