कोंडागांव : अज्ञात कार की टक्कर से ट्रक चालक की हुई मौत

 


कोंडागांव, 22 जून (हि.स.)। जिले के बोरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर अज्ञात कार की टक्कर से एक ट्रक चालक दीनानाथ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दीनानाथ आज शनिवार को बोरगांव ढाबा के पास ट्रक खड़ी कर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक ट्रक चालक दीनानाथ निवासी हैदराबाद रायपुर से ट्रक चलाते हुए जगदलपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच आराम करने के लिए कोंडागांव जिले के बोरगांव में एक ढाबा के पास अपनी ट्रक को खड़े कर दिया। फिर पैदल ही सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान रायपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार वाहन आ रही थी। जिसने सड़क पार करते दीनानाथ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही इसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को फौरन अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी खबर कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे