कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-11 में कुल 10 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
कांकेर, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण के मतदान के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-11 के लिए गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन दो अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर अभिजीत सिंह के समक्ष जमा किए। इनमें राजाराम नाग और तिलकराम मरकाम सम्मिलित हैं। उक्त दो उम्मीदवारों के साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-11 के लिए अब तक कुल 10 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें सोनसिंह, बीरेश ठाकुर, भोजराज नाग, सुकचंद नेताम, विनोद कुमार नागवंशी, तिलकराम मरकाम, भोजराम मण्डावी, थाकेश माहला, जीवनलाल मातलाम और राजाराम नाग शामिल हैं। इसके पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 08 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक ली जा सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे