पिकअप की टककर से साइकिल सवार छात्रा की माैत
बालोद, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के अर्जुंदा थानांतर्गत साेमवार काे साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा काे पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की माैके पर ही मौत हो गई है। घटना ग्राम परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका याचना देशमुख पिता टिकेश्वर देशमुख (19 वर्ष) अर्जुन्दा कॉलेज में बीएससी प्रथम ईयर की छात्रा थी। वह साेमवार सुबह अपने गांव परसतराई से अर्जुन्दा कॉलेज जाने निकली थी। तभी चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी से कुर्दी फरसी खदान जा रही पिकअप ने छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपित पिकअप चालक प्रीतराम मंडावी ग्राम पूरी थाना चारामा निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल