जगदलपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा, नहीं हुई मृतक की शिनाख्त

 




जगदलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के बडांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडीगुड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार एक युवक जगदलपुर की तरफ से लोहंडीगुड़ा जा रहा था। इसी बीच लोहंडीगुड़ा की तरफ से आ रही ट्रक बडांजी थाना से 02 किमी पहले ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बड़ाजी पुलिस मौके पर पंहुचकर गांव वालों की मदद से शव को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है, पुलिस पतासाजी के साथ दुर्घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे