कोरबा: तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत
कोरबा, 19 मार्च (हि. स.)। जिले में आज मंगलवार को फिर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटनास्थल से हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी अनुसार उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास निर्माणाधीन मार्ग से युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा है। तभी दूसरी ओर से तेज गति से आ रहा हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। युवक मोटरसाइकिल के साथ नीचे घाट में फेंका गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक ईश्वर साहू दीपका से दर्राभांटा स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी