पांच लाख के एक इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लाेन वर्राटू के तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आज रविवार काे पांच लाख के इनामी नक्सली हरेंद्र उर्फ हुरा कुंजाम ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली हरेंद्र कुंजाम पीपीसीएम (प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर) रैंक का उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम का कमांडर था। वह वर्ष 2015 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। आत्मसमर्पित नक्सली हरेंद्र कुंजाम गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम/राजनैतिक टीम कमांडर के पद पर कार्य कर चुका है। उसके द्वारा नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य सहित समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का कार्य किया करता था।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल