भरोसे का घोषणा पत्र, वादा है, फिर निभाएंगे
पांचो संभाग मुख्यालयों में एक साथ जारी हुआ घोषणा पत्र
रायपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिये अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र का नाम “भरोसे का घोषणा पत्र” नाम दिया गया है। कांग्रेस ने कहा कि “वादा है फिर निभायेंगे” कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी संभाग मुख्यालयों में एक साथ जारी किया गया। रायपुर में प्रभारी कुमारी सैलजा, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश, बस्तर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सरगुजा से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं बिलासपुर से तथा कवर्धा से घोषणा पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने एक साथ जारी किया।
घोषणा पत्र जारी करने के पहले प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। इस बार भी कांग्रेस का घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। 2018 में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में किसान, आदिवासी, युवाओं, महिलाओं सभी से वायदा किया था और उसको पूरा किया। 2023 में हमारे घोषणा पत्र में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है। जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र और उनको किये गये वायदों को गंभीरता से लेती है तथा उस पर भरोसा भी करती है जनता जानती है कांग्रेस का घोषणा पत्र उसकी सरकार विजन डाक्यूमेंट होता है। हम आम आदमी को सशक्त बनाने योजना लेकर आगे बढ़ रहे है।
2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही घंटे में कांग्रेस की सरकार ने घोषणा पत्र को पूरा करना शुरू कर दिया था। लगभग 20 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यसचिव को बुला कर कांग्रेस का जनघोषणा पत्र देकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर वायदे को पूरा करने हेतु कार्य योजना बनाया जाये इसी का परिणाम था कि पांच साल में भूपेश सरकार ने 36 में से 98 प्रतिशत वायदों को पूरा कर दिखाया। भाजपा ने हमारी नकल करके हमने जो 17 गारंटिया घोषित कर के इस वर्ष भी घोषणा पत्र जारी किया है। हमारी नकल करके जनता को ठगने घोषणा तो कर दिया लेकिन उस पर भरोसा कौन करेगा?
कांग्रेस के घोषणा पत्र में :-
पहले की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ, अब धान का मिलेगा 3200 रुपये प्रति क्विंटल, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, 200 यूनिट बिजली फ्री, सभी सरकारी स्कूलों/कालेजों में केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये मिलेगी सब्सिडी, तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6000 रुपये और 4000 रुपये सलाना बोनस भी, 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे, भूमिहीनों को मिलेंगे 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष, लघु वनोपजों की एमएसपी पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपये प्रति किलो, अब 10 लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज, अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल, दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त, स्व-सहायता समूह का भी होगा कर्जा माफ, तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा, जातिगत जनगणना करायी जायेगी, परिवहन व्यावसायियों के होंगे कर व कर्ज माफ, युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी, 700 नये रीपा का होगा निर्माण, अंत्येष्टि के लिये लकड़ी का प्रबंध किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल