राम भक्तों की टोली अक्षत व पत्रक लेकर दे रहे हैं आमंत्रण
दंतेवाड़ा, 07 जनवरी(हि.स.)। जिले के बचेली नगर में अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश के अक्षत व पत्रक लेकर बस्ती प्रमुखों के नेतृत्व में रामभक्त घर-घर पहुंचकर लोगों को श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला विराजमान होने के इस उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय हो कि अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला 22 जनवरी को विराजमान होंगे इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इसे लेकर 15 जनवरी तक रामभक्तों की टोली भक्तों को आमंत्रित करेगी। रामभक्तों को आमंत्रण देने बचेली नगर को चार खंडों में बांटा गया है, जिसमें 04 बस्ती प्रमुख बनाए गए हैं, इस तरह रामभक्त बस्ती प्रमुखों के नेतृत्व में आज रविवार को भी अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश के अक्षत व पत्रक लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे