कोरबा : राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक, अलका चंद्राकर की प्रस्तुति ने बांधा समां

 






कोरबा, 04 नवम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे रजत वर्ष के तहत नगर के घंटाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। राज्याेत्सव के दूसरे दिन साेमवार की देर शाम काे प्रसिद्ध लोकगायिका अलका चंद्राकर ने अपनी मधुर आवाज में जसगीत और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों पर दर्शक तालियों की गूंज में झूम उठे।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार, इशिता कश्यप, स्नेहा भक्ता, अशवीका साव, मौली राठौर, मोहम्मद इस्माइल शेख, अपूर्वा सिंह, धारा सोनवानी, भारती चौरसिया, मोनिका अग्रवाल, गायत्री दीवान, कृष्ण नंद चौहान, जया राठौर, धनसाय साहू और थिरमन दास ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

लोकनृत्य, गीत-संगीत और पारंपरिक कला से सजे इस आयोजन में नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी देर रात तक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी