कोरबा: घायल हालत में मिली युवती, कोरबा मेडिकल हॉस्पिटल से इलाज के दौरान हुई फरार

 








































कोरबा, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पास गुरुवार सुबह खून से लथपथ घायल हालत में एक युवती पड़ी हुई मिली। पुलिसकर्मियों ने युवती को जिंदा पाकर जिला मेडिकल अस्पताल लेकर गए। वहीं इलाज के कुछ देर बाद युवती अस्पताल से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शराब के नशे में धुत थी। मामला सिविल लाइन थाना का है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक युवती को कलेक्ट्रेट परिसर में खून से लथपथ हालत में देखा गया। राहगीरों की नजर पड़ने पर देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। युवती बेहोश थी, जिसे मरा हुआ समझकर कोई भी पास नहीं जा रहा था। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी, तो पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे। जहां युवती जिंदा मिली।

शराब के नशे में धुत युवती, गले पर चोट के निशान

बताया जा रहा है कि युवती शराब के नशे में धुत थी। युवती के गले पर किसी ने वार किया था। हमले के बाद से वह पड़ी हुई थी। घटना स्थल पर घायल युवती को पुलिस कर्मी ने पानी पिलाया। उसके बाद नाम पूछना चाहा लेकिन वो बता नहीं पा रही थी। मामले की जानकारी के सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली।

इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवती को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। युवती का जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू किया गया, जहां उसके गले पर चोट के निशान पाए गए। इलाज के कुछ ही समय बाद युवती अस्पताल से फरार हो गई। इसकी जानकारी ना तो जिला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को है और ना ही पुलिस को।

मामला आने पर संज्ञान में लिया जाएगा : सिविल लाइन थाना प्रभारी

इस मामले में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि थाने में युवती के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मामला आने पर संज्ञान में लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी