कांकेर : पखांजुर में एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली, किया गृह पृथक्करण
कांकेर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के पखांजुर सिविल अस्पताल के डॉ. पीयूष सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान एक 18 वर्षीय युवती का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसे गृह पृथक्करण में रखा गया है। डॉ. पीयूष सिंह ने बताया कि युवती की स्थिति सामान्य है, उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने कहा है।
उल्लेखनीय है कि पखांजुर कोरोना वायरस (जेएन-1) के देश में दस्तक देते ही कांकेर जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में 28 दिसंबर को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। डॉ. खरे ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन, आईसोलेशन बेड, आक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, वेन्टीलेटर युक्त बेड की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता का आंकलन के साथ व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे