किराना दुकान में लगी आग पूरा सामान जलकर हुआ खाक
Feb 27, 2024, 15:55 IST
बीजापुर , 27 फरवरी(हि.स.)। जिले के नैमेड थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दुगोली के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित संतोष पोंदी की किराना दुकान में सोमवार रात करीब 11 बजे आग लग जाने से दुकान में रखा हुआ पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में दुकान में रखा हुआ फ्रिज भी जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी की रिपोर्ट आज मंगलवार को दुकान के संचालक युवक संतोष पोंदी पिता स्व. नारायण पोंदी ने थाना नैमेड में दर्ज करवाया है। नैमेड पुलिस रिपोर्ट पर आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे