बीजापुर : जैतालुर तालाब में डूबने से काॅलेज छात्रावास के एक छात्र की हुई मौत

 


बीजापुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के काॅलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र चंदन ककेम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ईलमिड़ी अपने दोस्तों के साथ रविवार को कालेज के पीछे जैतालुर तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान छात्र चंदन ककेम की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एस. मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि हॉस्टल के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक बच्चे उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

वहीं इस घटना के बाद मृतक छात्र चंदन ककेम के पिता लिंगैया ककेम ने कहा कि मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है इसकी जांच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा कि मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए।

बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना रविवार की है, हमारे पास सूचना आई थी कि काॅलेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृतक का शव आज सुबह बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे