जनदर्शन में फरियादियों से मिले 99 आवेदन
Jul 29, 2024, 21:22 IST
धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में 29 जुलाई को आयोजित जनदर्शन में शहर व गांवों से पहुंचे सभी प्रकार के फरियादियों से कुल 99 आवेदन मिले हैं। आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयोजित जनदर्शन में प्रमुख रूप से भूमि आबंटिन कराने, मनरेगा कार्य की मजदूरी दिलाने, आवास स्वीकृत करने, अवैध कब्जा हटाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने संबंधी कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल