93 वर्षीय शेरसिंह हिडक़ो ने पहली बार किया मताधिकार का प्रयोग
कांकेर, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी शेरसिंह हिडको ने 93 वर्ष की उम्र में पहली बार मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। शेरसिंह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 93 के अंतर्गत भैंसा कन्हार (क) बूथ पर मतदान किया है।अब तक शेरसिंह हिडको का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया था। जिसके चलते वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पा रहे थे।
बीएलओ राजेश कोसमा ने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया, इस दौरान टीम घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी जुटाती रही थी। इसी दौरान ग्राम भैसाकन्हार में 93 साल के बुजुर्ग शेर सिंह हिडको की जानकारी मिली, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा था, जिसे इस बार जोड़ दिया गया। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत में रहा करते थे। पत्नी की मौत के बाद वह घर वापस आकर बेटे के साथ रहने लगे, जिसकी वजह से इनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था, बीएलओ ने आगे बताया कि शेरसिंह की ही तरह गांव में 90 से ज्यादा उम्र के तीन मतदाता हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे