धमतरी जिले में हुआ 79.89 प्रतिशत मतदान, प्रदेश में रहा पहले स्थान पर

 




धमतरी,17 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। इस बार जिले में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ। धमतरी जिले में पूरे प्रदेश में अनंतिम आकड़ों के अनुसार सर्वाधिक मतदान हुआ है। मतदान में सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त अनंतिम आकड़ों के अनुसार धमतरी जिले में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ। सिहावा विधानसभा में 78.20 , कुरूद में 82.6 एवं धमतरी में 78.8 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। विधान सभावार मतदान में कुरूद विधानसभा मतदान के मामले में प्रथम स्थान पर हैं। अनंतिम आकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कुरूद में सर्वाधिक मतदान हुआ है। मतदान के एक दिन पूर्व 16 नवंबर की दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत खल्लारी-गाताबाहरा एवं मादागिरी तिराहा के पास नक्सलियों ने दो जगह आइइडी ब्लास्ट किया। मतदान दल के सुरक्षित मतदान केंद्र खल्लारी पहुंचने के बाद ये ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट की घटना को धता बताते हुए जिलेवासियों ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया। धमतरी जिले में सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह नौ बजे तक पहले घंटे में केवल 4.27 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। धमतरी विधानसभा में 4.30 प्रतिशत, कुरूद विधानसभा में 4.20 एवं सिहावा विधान सभा क्षेत्र में 4.30 प्रतिशत मतदान हो पाया था। सुबह 11 बजे तक जिले में 13.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। धमतरी में 14.10, कुरूद में 15.20 एवं सिहावा में 11.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। दोपहर एक बजे तक जिले में 42.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सिहावा में 41.70, कुरूद में 41.80 एवं धमतरी विधानसभा में 43.30 मतदान हुआ था। दोपहर तीन बजे तक जिले के मतदान का आकड़ा बढ़कर 65.33 प्रतिशत तक पहुंच गया। सिहावा में 65.30, कुरूद में 66.40 एवं धमतरी विधानसभा में 64.30 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा