हाथी के हमले से 65 वर्षीय महिला की मौत
कोरबा, 07 सितंबर (हि.स.)। कोरबा वनमंडल के बालको परिक्षेत्र के गढ़कटरा ग्राम के आश्रित ग्राम बाघमारा के जंगल में देर रात 5 वर्षीय महिला भलाई बाई पति गंगाराम पर हाथी ने हमला कर दिया । हमले मे महिला की माैके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं गंगाराम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हाथी रात्रि में कटघोरा वन मंडल से विचरण करते हुए बालको परिक्षेत्र के कछार के जंगल में पहुंचा। हाथी वहां से आगे बढ़ते हुए फुटकापहाड़ की ओर बढ़ा।
वन विभाग के मुताबिक मुख्य बसाहट बाघमारा ग्राम के पति पत्नी बस्ती से 3 किलोमीटर दूर जंगल में लकड़ी का झोपड़ी बना कर खेती करते थे। दो दिन पूर्व मुख्य बस्ती से आकर थरहा लगाने का कार्य कर रहे थे। खेत में आधा थरहा लगाने के बाद रात्रि में लकड़ी के घर में सो रहे थे जिसमें देर रात्रि में हाथी आकर झोपड़ी में घुसकर महिला पर हमला कर माैत के घाट उतार दिया।जबकि झोपड़ी के गिर जाने से पुरुष की जान बच गयी। झोपड़ी के निकट एक और झोपड़ी था जिसमें हाथी ने रात 1 बजे झोपड़ी में दस्तक दी जिसमें बाड़ी में लगे केला को खाया और घर के अंदर घुसा जिसमें पुरुष ने भाग कर जान बचाया। इसके द्वारा मृतक महिला और पुरुष को जगाने का प्रयास किया पर महुआ शराब का सेवन किये होने के कारण नहीं उठे। उस आदमी ने पहाड़ में चढ़कर अपनी जान बचाई । आज सुबह 7 बजे वापस आकर देखा तो महिला मृत थी, उसका पति जख्मी था। उसने भागते हुए बाघमारा जाकर अपने बेटे बहु काे घटना की सूचना दी। वन विभाग मौके में पहुंचकर तत्काल सहायता राशि 25000 रुपये देकर पुलिस ने कार्यवाही पूर्ण कर शव परिवार को साैंप दिया।
वहीं हाथी 12 बजे मुख्य मार्ग के निकट निकल आया था जिसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मार्ग को 1 घंटे तक बंद रखा। हाथी का खतरा टला नहीं है। लगातार लोगों को वन विभाग द्वारा सूचना देकर सावधान रहने कहा जा रहा है और शाम के बाद और भोर में घर में सुरक्षित रहने कहा गया है। शासन के प्रावधान अंतर्गत मृतक के परिवार को सहायता राशि के रूप में 6 लाख रुपये दिया जाएगा जिसमें से 25000 रुपये सहायता राशि तत्काल दी गयी । लोनर हाथी घटना उपरांत अभी भी वनमंडल विचरण कर रहा है । आस पास सभी ग्रामीणों को सूचित किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी