ज्ञानगुड़ी के पहले बैच के 64 बच्चों ने किया नीट क्वालीफाई, कलेक्टर ने दी बधाई
इन 64 बच्चों में नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चे भी नीट क्वालीफाई करने में सफल रहे
जगदलपुर, 8 जून (हि.स.)। ज्ञानगुड़ी कोचिंग सेंटर के प्रभारी अलेक्जेंडर चेरियन बताया कि बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशन में संचालित ज्ञानगुड़ी कोचिंग सेंटर से नि:शुल्क कोचिंग लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों सहित 64 बच्चों ने नीट क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि ज्ञान गुड़ी से इस बार नीट में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों में दंतेवाड़ा के विधायक रहे भीमा मंडावी की जहां हत्या हुई थी, उस गांव का निवासी लखूराम पोड़ियामी और बस्तर के पहले बारूदी विस्फोट वाले गांव बंगोली का निवासी समीर मरकाम भी शामिल है। बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम ने आज शनिवार को सभी सफल बच्चों से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को आगे और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में बस्तर के समस्त जनप्रतिनिधियों ने ज्ञानगुड़ी परिसर का उद्घाटन किया था और आशा जताई थी कि गरीब बच्चे यहां नि:शुल्क कोचिंग लेकर डाक्टर ही नहीं बड़े पदों पर पहुंचेंगे। आज ज्ञानगुड़ी के पहले बेच के 64 बच्चे एक साथ नीट क्वालीफाई कर उनके सपनों को साकार किया है। भूतपूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या जहां हुई थी, उस क्षेत्र का लख्खूराम पोड़ियाम हो या बंगोली गांव जहां पहला नक्सली आईईडी ब्लाॅस्ट हुआ था उस क्षेत्र का समीर मरकाम हो, चाहे मजदूरी किसानी करने वाले गरीब बच्चे हो वे सब अपने सपनों को पंख दे रहे हैं। इस सफलता के लिए बस्तर के जन प्रतिनिधियों के साथ बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े, संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने भी इस सफलता के लिए बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे