कांकेर : अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल के 58 सदस्य हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

 


कांकेर, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत दूसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांकेर 11 के लिए 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान सम्पन्न होगा। जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों के लिए आज सुबह 09 बजे मतदान दल के 58 सदस्य अंतागढ़ स्थित हेलीपेड से आज बुधवार को हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह एवं कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करने वाले मतदान अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला-अफजाई की।

उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर से रवाना होने वाले उक्त नौ मतदान दलों कुल 58 अधिकारी-कर्मचारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर और सुरक्षा कर्मी सम्मिलित हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। कांकेर जिले में कुल 727 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 285 संवेदनशील एवं 54 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को 25 अप्रैल को रवाना किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे