अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे गिरी, 5 घायल

 


कांकेर, 23 जून (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दुर्गुकोंदल जाने वाले मार्ग पर आज दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर तत्काल भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पंहुचकर घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जनकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग माना के बताए जा रहे हैं। घायलों के संबध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र