बीजापुर : नक्सल प्रभावित तर्रेम में चिकित्सा शिविर का 400 लोगों ने उठाया लाभ
ग्रामीणों ने इस तरह के चिकित्सा शिविर समय-समय पर लगाने के लिए किया अनुरोध
बीजापुर, 07 फरवरी (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील तर्रेम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 वीं वाहिनी की क्रमश: डी और जी कम्पनी व फिल्ड अस्पताल बासागुडा के द्वारा सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत तर्रेम बाजार के दिन आज बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से अधिक गांवों के लगभग 400 महिलाओ, पुरषों एवं बच्चों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया तथा मुफ्त चिकित्सा, औषधी एवं परामर्श मिलने से मरीज काफी खुश दिखे साथ ही लोगों द्वारा इस तरह के चिकित्सा शिविर समय-समय पर लगाने के लिए अनुरोध किया गया है। जिले के अति संवेदनशील व नक्सल प्रभावित इलाकों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 वीं वाहिनी परिचालन ड्यूटी के अलावा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से जनसम्पर्क भी स्थापित कर रही है।
इस चिकित्सा शिविर में आस-पास के लगभग सभी गांवों से बासागुडा, सरकेगुडा, हीरापुर, तीमापुर, मुरदण्डा, पेगडापल्ली, चिन्नगेल्लुर, कोरसागुडा, रघुनाथपकेला, बुडकीचेरू, पुसबाका, दुगईगुडा आदि के ग्रामिणों मे जो मुख्यालय बीजापुर पहुंचने में असमर्थ थे, वे सभी ग्रामवासी फिल्ड अस्पताल बासागुडा 168 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में आयोजित चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस चिकित्सा शिविर में डॉ. अनिल ठाकुर (सीएमओ.), डॉ.मनोज कुमार, फिल्ड अस्पताल बासागुडा, डॉ. के. शर्मिला रेडडी (एसएमओ.) 168 बटालियन ने मरिजों को मुफ्त परामर्श व मुफ्त दवाई वितरित किया। इस कार्यक्रम में संदीप चौहान, असिस्टेंट कमांडेंट, के. सुभाष, असिस्टेंट कमांडेंट एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अन्य अधिकारीगण एवं जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे