व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 4 महतारी वंदन रथ रवाना
बीजापुर 6 फरवरी (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले महिलाओं का आवेदन जिले में 5 फरवरी से भरना प्रारंभ हो गया है। जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सुदूर अंचल के महिलाओं को महिला सशक्तिकरण स्वालंबन और आत्मनिर्भर बनाने राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का समुचित लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक सुगमता पूर्वक पहुंचाने हेतु जिले के सभी विकासखंड में प्रचार प्रसार किये जाने हेतु 04 महतारी वंदन रथ को आज मंगलवार को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना सम्बंधित जानकारी हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पास के शिविर स्थल, ग्राम पंचायत सचिव, सेक्टर पर्यवेक्षक से किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, नवपदस्थ सीइओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नन्दनवार, घासीरामनाग, नंद किशोर राणा पार्षद व गणमान्य नागरिक संजय लुक्कड़ एवं सभी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे