जगदलपुर : जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के रक्तदान शिविर में किया गया 38 यूनिट रक्तदान

 


जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज रविवार को चैंबर भवन में रक्तदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम भी उपस्थित होकर रक्त दानदाताओं को प्रोत्साहित किया। जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम का मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस दौरान रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान करते हुए कुल 38 यूनिट रक्त दान किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्तर चैंबर ऑफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे