जगदलपुर : धनपुंजी-ओड़ीसा सीमा से अवैध परिवहन कर रहे 340 बोरी धान पकड़ाया

 


जगदलपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नगरनार पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिसा से धान खरीद केंद्रों में खपाने के लिए अवैध धान का परिवहन करते हुए दो ट्रक एवं एक पिकअप वाहन 340 बोरी धान जब्त किया है। जांच के दौरान नगरनार थाना क्षेत्र के नायब तहसीलदार लकीराम पांडे की टीम ने आज शुक्रवार सुबह 04 बजे धनपूंजी नाका उड़ीसा सीमा पर दो ट्रक एवं एक पिकअप वाहन को पकड़कर धान से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं होने के चलते नगरनार पुलिस के साथ इस धान को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 01 नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है और ऐसे में उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से खरीद केन्द्रों में धान खपाने की तैयारी में बिचोलिए जुटे हुए हैं। अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम का गठन किया है, नगरनार के नायब तहसीलदार और पुलिस ने जांच के दौरान धान से भरी ओडिसा नंबर की दो ट्रक एवं एक पिकअप छग नंबर की वाहन से 340 बोरी धान बरामद कर जब्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे