सुकमा : नक्सली हिड़मा का गांव पूवर्ती के 33 मतदाताओं ने सिलगेर में किया मतदान

 


सुकमा, 20 अप्रैल (हि.स.)। नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती नक्सल संगठन का केंद्र बिंदु था, जहां से नक्सली चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी करते थे। विगत 40 वर्ष तक नक्सलियों के प्रभाव में रहे इस गांव में दशकों से किसी ने मतदान नहीं किया था।

पूवर्ती पोलिंग बूथ के अंतर्गत तीन गांव आते हैं, इनमें पूवर्ती, टेकलगुडेम और जोनागुड़ा शामिल हैं। इस बूथ में कुल मतदाता की संख्या 547 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 353 और महिलाओं की संख्या 294 है। दो माह पहले इस गांव में सुरक्षा बल का कैंप स्थापित करने के बाद पहली बार पूवर्ती के ग्रामीणों के लिए सिलगेर में विस्थापित मतदान केंद्र खोला गया, जहां पूवर्ती के 33 ग्रामीण सात किमी चलकर पहुंचे और नक्सलतंत्र को छोड़कर लोकतंत्र को जीताने का मार्ग प्रशस्त कर, यह बता दिया कि बस्तर में नक्सलियों के अब गिनती के दिन ही बाकी हैं। पूवर्ती के ग्रामीणों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि सुरक्षा बल के आने के बाद ग्रामीणों में लोकतंत्र के प्रति भरोसा बढ़ा है। ग्रामीण गांव में स्कूल, शिक्षा, सड़क, बिजली, अस्पताल, राशन की सुविधा चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे