गुम/चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने हेतु 33 कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित
जगदलपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिला बस्तर के समस्त थानों के कर्मचारियों को गुम/चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने हेतु दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण शौर्य भवन, जगदलपुर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। बस्तर जिले के सभी 14 थानों से कुल 33 कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल एवं दीपक कुमार उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अब पीड़ित न केवल गुम/चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कर सकते हैं, बल्कि आईएमईआई को भी ब्लॉक कर सकते है। थाने में गुम/चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने हेतु दस्तावेज के साथ शिकायत दर्ज करवाना हाेगा। जिसमें शिकायत आवेदन, पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड इत्यादि), गुम मोबाइल की रसीद। पोर्टल में शिकायत दर्ज होने के पश्चात पीड़ित को एक रिक्वेस्ट आईडी प्राप्त होगी, जिसकी सहायता से वे स्वयं समय-समय पर मोबाइल की जानकारी ले पाएंगे। थानों द्वारा मोबाइल प्राप्त कर लेने के पश्चात् पीड़ित से संपर्क कर उन्हे प्रदाय किया जाएगा, साथ ही पीड़ित द्वारा मोबाइल प्राप्त होने पर पोर्टल में रिक्वेस्ट आईडी के माध्यम से आईएमईआई अनब्लॉक की कार्रवाई की जायेगी। पोर्टल में पीड़ित/थाना स्तर पर की गई कार्रवाई सामान्य मैसेज के माध्यम से पीड़ित द्वारा दिये गये वैकल्पिक नंबर पर प्राप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे