बलरामपुर-रामानुजगंज:बारिश से 30 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा
बलरामपुर /रायपुर, 27 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लगातार बारिश से लगभग 30 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।नदी नाले उफान पर है,कई छोटी पुलिया और सड़क बह गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक अब तक 1300.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।जो सामान्य से 74 प्रतिशत ज्यादा है।बारिश का दौर अभी भी जारी है। लगातार बारिश के कारण वाड्रफनगर से चलगली को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग में सड़क और छोटी पुलिया बह गई। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। पनसरा गांव में छोटी पुलिया और सड़क बह गई, जिससे कई गांवों का आपसी संपर्क बाधित हो गया है।सामान्य जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।बारिश के कारण गांव अंधेरे में डूब गए हैं।सड़क और पुलिया बहने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द ही राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर