बीजापुर : बासागुड़ा मार्ग से 25-25 किलो के दो आईईडी बरामद
बीजापुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूल अभियान के तहत सीआरपीएफ 168 वीं बटालियन एवं थाना आवापल्ली बीडीएस की संयुक्त टीम कैम्प मुरदण्डा से आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर शुक्रवार को सर्चिंग में रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान जवानों की सतर्कता से बासागुड़ा मार्ग पर नक्सलियोंं द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगाए गए 25-25 किलो के दो आईईडी बरामद किए गये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बासागुड़ा मार्ग पर नक्सलियोंं द्वारा 5&5 फिट का लम्बा-चौड़ा व 04 फिट गहरा फाक्सहोल बनाकर 25-25 किलो के दो आईईडी कमांड स्वीच के साथ लगाया गया था। जिसे आज सीआरपीएफ 168 वीं वाहिनी एवं थाना आवापल्ली की बीडीएस की टीम ने बरामद आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे