जांजगीर-चाम्पा : ढाबा के पास लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
कोरबा/ जांजगीर, 1 जनवरी (हि. स.)। थाना सारागांव क्षेत्र के उत्तम ढाबा के पास लोगो को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले दो आरोपितों को थाना सारागांव पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपितों को जमानत मुचलका पर सोमवार को रिहा किया गया है।
आरोपित शिव शंकर टंडन उम्र 30 साल निवासी सेंदरी वार्ड न. 09 थाना जैजैपुर जिला सक्ति और धनसाय साहू उम्र 25 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा है। जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर साहब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को थाना सारागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सारागांव क्षेत्र के उत्तम ढाबा के पास लोगों को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराया जाता है। सूचना पर छापामार कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपित शिव शंकर टंडन एवं धनसाय साहू द्वारा शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराना पाए जाने पर आरोपितों के विरुद्ध थाना सारागांव में अलग अलग अपराध क्रमांक धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपित को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर, जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी