कुरुद क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से होंगे 18 निर्माण कार्य

 


धमतरी, 16 जनवरी (हि.स.)। विकास केवल घोषणाओं तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर नजर आए, इसी सोच के साथ कुरुद विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा एवं प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र के लिए एक करोड़ एक लाख 47 हजार रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से 18 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिससे ग्रामीण अंचल की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री सचिवालय (प्राधिकरण प्रकोष्ठ) द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, कुरुद विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े 18 महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को हरी झंडी दी गई है। इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और आमजन की सुविधाओं में विस्तार करना है। स्वीकृत कार्यों में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े निर्माण शामिल हैं। ग्राम भोथली (साहू पारा), विरेझर (परिक्षेत्र साहू पारा), गुदगुदा (मालिकपुरी पारा), रामपुर (यादव पारा) एवं करेगा (पटेल पारा) में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। वहीं ग्राम सौराबांधा, कोटगांव, सिंधौरीकला एवं डांडेसरा में सीसी रोड निर्माण से आवागमन को सुगम बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्राम धुमा, सिलघट, जुगदेही, मंदरौद एवं बोरझरा में नाली निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिससे जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार के लिए ग्राम नारी के हटरी चौक में रंगमंच का निर्माण भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा