जगदलपुर : गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहन पकड़ाये

 


जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत रायकोट, सरगीपाल, परपा, कोड़ेनार, भानपुरी और बडांजी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया।

खनि अधिकारी शिखर चेरपा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि खनिज जांच दल निरीक्षण के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जांच दल ने चार वाहन टिप्पर रेत के, एक ट्रेक्टर मिट्टी और ईट, पांच टिप्पर और छह हाइवा वाहनों द्वारा चूना पत्थर का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जा रहा है। कार्रवाई जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे