16 विद्यार्थियों ने दी द्वितीय अवसर परीक्षा

 


धमतरी, 24 जुलाई (हि.स.)। धमतरी शहर के शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य परीक्षा एवं अवसर परीक्षा का आयोजन किया गया है। 24 जुलाई को कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्कूल का निरीक्षण किया।

हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य परीक्षा एवं अवसर परीक्षा में 17 विद्यार्थी दर्ज थे, जिसमें 16 उपस्थित रहे। आईटीसी में 60 विद्यार्थियों ने एसाइनमेंट दिया। कलेक्टर व डीईओ टीआर जगदल्ले ने बारी-बारी से कक्षा का निरीक्षण किया। विद्यालय में संचालित एटीएल लैब के साथ-साथ चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित चिरायु योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण का भी निरीक्षण किया गया। आईटीसी लैब में संचालित एसेसमेंट का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्राचार्य बी मैथ्यू उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल