बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 13 नक्सलियों की पहचान की जा रही

 






बीजापुर, 03 अप्रेल(हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेंड्रा के जंगल में हुई मुठभेड़ में 03 महिला नक्सली सहित कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। मारे गये नक्सलियों में अधिकाशत: पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के होने की संभावना है। वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने का दावा मुठभेड़ में शामिल डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल के जवानों ने किया है। घटनास्थल से अब तक एक नग एलएमजी आटोमेटिक हथियार, एक नग 303 रायफल एक नग 12 बोर रायफल एवं भारी मात्रा में बीजीएल शेल्स व लांचरर्स हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित वापस कैंप लौट आये हैं। मारे गये नक्सलियों की शिनाख्तगी की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी, 02 अप्रैल को सुबह सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कोरचोली-लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे। इसी दौरान गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्यवाही में 03 महिला नक्सली सहित कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव के साथ उक्त ऑटोमैटिक हथियार के बरामद होने से कई बड़े इनामी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे