जगदलपुर : ग्राम तुरपुरा में जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना भानपुरी पुलिस, सायबर सेल जगदलपुर एवं विशेष निगरानी दल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ग्राम तुरपुरा के दो अलग-अलग स्थानों क्रमश: शिव मंदिर प्रांगण एवं दयानिधि के धान कोठार का खुला स्थान में रेड कार्रवाई कर कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित जुआरी भोलाशंकर सेन, कालेन्द्र ठाकुर, मुकेश सिंह ठाकुर, दुष्यंत ठाकुर, मोहन नागे, हेन्द्रो ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, नेहरू ठाकुर, मनबहाल सिंह ठाकुर, गुप्तेश्वर ठाकुर, वासुदेव ठाकुर सभी निवासी तुरपुरा को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गय है। मौके पर इनके कब्जे एवं फड़ से 22 हजार रुपये नगद एवं ताश के पत्ते बरामद कर मौके पर जब्त किया गया। उक्त 11 आरोपितों के विरुद्ध थाना भानपुरी में आज गुरुवार को जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे