बीजापुर : 100 मकानों पर चला बुलडोजर, बेघर परिवारों के साथ बीजापुर विधायक ने किया नेशनल हाईवे जाम
बीजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में अवैध अतिक्रमण बताते हुए बीजापुर प्रशासन ने 16-17 जनवरी को 2 दिन की कार्रवाई में 100 मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। बुलडोजर कार्रवाई के बाद रविवार को हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब पीड़ितों के समर्थन में कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बेघर हुए 100 परिवारों के साथ नेशनल हाईवे जाम कर दिया था।
रायपुर-हैदराबाद मार्ग नेशनल हाईवे 63 में बैठकर प्रभावित परिवारों ने नुकसान का मुआवजा मांगा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा । करीब एक घंटे बाद नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) बी.एल. नूरेटी मौके पर पहुंचकर विधायक और अधिकारियों के बीच पीड़ितों के पुनर्वास और वैकल्पिक बसाहट को लेकर चर्चा की गई है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वे पहले ही नक्सल हिंसा के चलते अपना सब कुछ छोड़कर यहां आकर बसे हैं, और अब प्रशासन की इस कार्रवाई से उनका आशियाना दोबारा उजड़ने की कगार पर है। विधायक के समझाइश के बाद पीड़ित सड़क से उठे और चर्चा के लिए बस स्टैंड की ओर बढ़े। कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुलवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण बताते हुए 100 मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया था। तब से बेघर हुए लोग टेंट लगाकर रह रहे है। इस कार्रवाई के बाद भीषण ठंड में महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर नजर आए। पीड़ित परिवार अलाव जलाकर और जैसे-तैसे भोजन की व्यवस्था कर रात काटते दिखे। पीड़ितों में डीआरजी जवानों के 8 से 10 परिवार भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा नक्सली भय के चलते अंदरूनी इलाकों से पलायन कर आए परिवार भी यहां बसे थे। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन से मांग की है कि बेघर हुए लोग जहां पर भी टेंट के सहारे बैठे है, उन्हें वहीं जमीन-घर दिया जाए। भविष्य में फिर इस तरह की कार्रवाई ना हो इसका ठोस आश्वासन दिया जाए। प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं मिले। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “गरीब और नक्सल पीड़ितों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि भाजपा के प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो रही। यह अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता संजू लुंकड मुख्यमार्ग के पेट्रोल पंप के पास अतिक्रमण किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे