कोलावल बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी की चपेट में आने से 10 बच्चे बीमार, एक की माैत
जगदलपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बकावंड ब्लॉक के कोलावन बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी की चपेट में आने से आश्रम की एक 5वीं कक्षा की छात्रा अंजना कश्यप की मौत हो गई है। इसके अलावा आश्रम में 10 अन्य छात्राएं भी बीमार हैं। कोलावन बालिका आश्रम में पांचवीं की छात्रा की मौत की खबर के बाद पूरे आश्रम में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा के अलावे बीमार 10 बच्चे जिसमें मनीषा कश्यप 6 वर्ष), संतोषी कश्यप (10 वर्ष), संगीता (9वर्ष), फलिता (8 वर्ष), संध्या बघेल उम्र (7 वर्ष), दीपिका (8 वर्ष), अनिता कश्यप (8 वर्ष), ललिता नेताम (8 वर्ष), हेमबति कश्यप (10 वर्ष), मनमती नेताम उम्र (8 वर्ष) को उपचार के लिए आयुष केंद्र ले जाया गया, जहां बच्चाें के उपचार के बाद वापस आश्रम ले गए। लेकिन रविवार को उन बच्चाें के स्वास्थ्य में सुधार हाेने बजाय ज्यादा खराब होने से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां उपचार के दाैरान एक बच्ची अंजना कश्यप ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद आश्रम में अफरा-तफरी मच गई और बीमार बच्चों को बेहतर उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बकावंड लाया गया। जहां से उन्हें 108 वाहन के माध्यम से ही जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां बच्चाें का उपचार जारी है। आश्रम अधीक्षिका दुलारी ने बताया कि यहां पर पहली से पांचवी तक के करीब 50 बच्चे पढ़ाई करते हैं।
एसी ट्राइबल गणेश सोरी ने बताया कि ग्राम कोलावल स्थित बालिका आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों को दो दिन पहले से तेज बुखार व सिर में दर्द होने की शिकायत करने पर आश्रम की अधीक्षिका ने उन बच्चों को गांव के ही आयुष केंद्र में डॉ. दास से उपचार के लिए भेजा गया। उपचार के बाद बच्चों को सामान्य बीमारी बताते हुए उन्हें दवा देकर वापस आश्रम भेज दिया गया। लेकिन रविवार की शाम से अचानक से 10 बच्चे बीमार हो गए। उपचार के दाैरान पाथरी गांव की एक बच्ची अंजना कश्यप की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और बीमार सभी बच्चों को सीएचसी बकावंड लाया गया, जहां बीमार सभी बच्चों का मलेरिया से लेकर डेंगू टेस्ट भी करवाया गया। रिपोर्ट मलेरिया निगेटिव आने के बाद बच्चों का अन्य टेस्ट कराए जाने एवं बच्चों के स्वस्थ को देखते हुए उन्हें 108 के माध्यम से बेहतर उपचार के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे