जगदलपुर : ऑटो-मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत में नौ घायल एक गंभीर
जगदलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर बीआर कोल्ड स्टोरेज के पास आज गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मेडिकल कॉलेज के छात्र को सिर में गंभीर चोट आई। जबकि ऑटो पलट जाने से उसमें सवार 09 मजदूर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए यातायात पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मेकॉज में भर्ती किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट निवासी महिला मजदूर जिसमें इतवारी 18 वर्ष, मासरी 16 वर्ष, फूलमती 40 वर्ष, दयमती 23 वर्ष, अनिता 25 वर्ष और ऑटो चालक सोनाधर के अलावा अन्य 03 महिलाएं जो कुली-मजदूरी करने के लिए ऑटो में सवार होकर धरमपुरा जा रहे थे, इसी दौरान बीआर कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से आटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार मेडिकल कॉलेज छात्र बताया जा रहा है, जिसे इस दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे