नारायणपुर के रेकावाया मुठभेड़ में मारे गये 31 लाख के इनामी आठ नक्सली की हुई पहचान
नारायणपुर, 26 मई (हि.स.)। जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में गुरुवार 23 मई को नक्सलियों के बटालियन प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया था। कुल आठ नक्सलियों के शव के साथ एक थ्री नॉट थ्री, 315 बोर, दो एक बारह बोर, चार भरमार के साथ ही टिफिन बम, वर्दी, जिंदा कुकर बम, पिट्ठू, दवाईयां, मल्टीमीटर, बीजीएल सेल आदि बरामद किये थे। आज रविवार को नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मारे गये सभी आठ नक्सलियों की शिनाख्तगी होने के बाद उनकी सूची जारी कर बताया कि मारे गये सभी नक्सली 31 लाख के इनामी थे।
अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया मुठभेड़ में मारे गये आठ नक्सलियों में विद्या गावड़े (उत्तर बस्तर डिवीजन) एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी कुरूसबोड़े थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर, अर्जुन मण्डावी (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्य इनामी 05 लाख निवासी ग्राम सालेपाल थाना मालेवाही, जिला बस्तर, रामबती कोवासी (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी ग्राम बेड़मा थाना मरदापाल, जिला कोण्डागांव, मंगली परसा उर्फ आशमती 16 नंबर प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर इन्द्रावती एरिया कमेटी इनामी 05 लाख निवासी ग्राम बोड़गा (कोन्दोड़पारा) थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर, तुलसी कश्यप (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी ग्राम कचनार थाना मालेवाही, जिला बस्तर, सुखदेव इन्द्रावती एरिया कमेटी लोकल गोरिला स्कॉड सदस्य इनामी 02 लाख निवासी ग्राम वांगेल थाना जांगला, जिला बीजापुर, बुगूर जुरी लोकल गोरिला स्कॉड इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य इनामी 02 लाख निवासी ओरछा, ग्राम आलवाड़ा थाना नारायणपुर, मंगलू जुर्री ग्राम पड़की (तुलतुली) 16 नंबर प्लाटून सदस्य इन्द्रावती एरिया कमेटी इनामी 02 लाख निवासी चाना ओरछा, जिला नारायणपुर के रूप में सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे