बीजापुर : विस्फोटक व नक्सल सामग्री के साथ आठ नक्सली गिरफ्तार

 


बीजापुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत माटवाड़ा हाईस्कूल के पास से पुलिस ने तीन महिला सहित आठ नक्सलियों रमेश कोवासी, संपत ओयाम, मोती वेक्को, राजू वेक्को, रानू उरसा, रीता मडक़ाम, पांडे ओयाम, सुशीला कड़ती को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नक्सली सामग्री व विस्फोटक बरामद किया गया है। ये सभी नक्सलियों के द्वारा आयोजित भूमकाल दिवस मनाकर पीड़िया-हल्लूर से एक ट्रैक्टर में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांगला पुलिस को सूचना मिली कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय नक्सलियों के कुछ सहयोगी पीडिय़ा एवं हल्लूर क्षेत्र में भूमकाल दिवस मनाकर वापस लौट रहे हैं। सूचना पर जांगला पुलिस माटवाड़ा हाईस्कूल के पास एक ट्रैक्टर को रोका, पुलिस को देखकर कुछ लोग ट्राली से कूदकर भागने का प्रयास करने लगे। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ा इनमें रमेश कोवासी, संपत ओयाम, मोती वेक्को, राजू वेक्को, रानू उरसा, रीता मड़काम, पांडे ओयाम, सुशीला कड़ती शामिल है। ट्राली की जांच करने पर इनके कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, बैटरी चार्जर, वायरलेस सेट, रेडियो, नक्सली वर्दी, पिटठू, बेल्ट, दवाइयां, पटाखे, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिले। पुलिस ने सभी सामग्रियों को जब्त कर सभी के विरुद्ध थाना जांगला में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही उपरांत आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे