दंतेवाड़ा : वाहनों की आगजनी में शामिल सात नक्सली व दो विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

 


दंतेवाड़ा, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा, सीआरपीएफ 111 बटालियन एफ कंपनी फरसपाल एवं थाना फरसपाल का संयुक्त बल बीजापुर के सरहदी क्षेत्र मुण्डेर, चिडरापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओएस कमाण्डर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर आज गुरुवार सुबह सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम चिडरापाल व मुण्डेर के जंगल से नौ नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार नक्सली रविवार 26 नवम्बर को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये। उपरोक्त नक्सलियों के विरुद्ध थाना भांसी में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध होने से 07 नक्सलियों को न्यायिक रिमाण्ड पर तथा दो विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में दशरु ओयाम पिता स्व. सुकलू ओयाम बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य, संतोष उर्फ पाकलू मण्डावी पिता स्व. लक्खू मण्डावी चिडरापाल कड़तीपारा डीएकेएमएस सदस्य, गोपी कुंजाम पिता स्व. आयतु कुंजाम चिडरापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, छोटू ओयाम पिता स्व. सुक्कू ओयाम बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य, राकेश कडिय़ाम पिता मनकू कड़ियाम कोण्डापाल पंचायत सीएनएम सदस्य, लालू कड़ती पिता स्व. बुगूर कड़ती चेरली पंचायत सीएनएम सदस्य, मनीराम ओयाम पिता सोमडू ओयाम बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य तथा अन्य दो विधि से संघर्षरत् बालक (सीएनएम सदस्य) के पद पर कार्य करना बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे