कांकेर : आत्महत्या हेतु दुष्प्रेरित करने वाले छह आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंतागढ़ में 07 नवंबर को हुई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 06 आरोपियों मनीष गावड़े, प्रफुल्ल गावड़े, प्रवीण कृष्ण गावड़े, मोहन गावड़े, अशोक गावड़े, प्रभुलाल गावड़े को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के भीरावाही निवासी खिलेश आरदे उर्फ निखिल आईटीआई अंतागढ़ में फीडर ट्रेड का छात्र था। उसके साथ आईटीआई हॉस्टल में दोपहर 12 बजे 20 से 30 ग्रामीणों ने घुसकर प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट की थी, घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे। इसके कुछ देर बाद छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
कांकेर एसडीओपी अमर सिदार ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक खिलेश के परिजनों ने अपने बयान में बताया कि खिलेश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से लाश देखने के बाद दरवाजा तोड़कर उसे को बाहर निकाला गया था। मौके पर एक मोबाइल मिला था, जिसकी जांच में पता चला कि उसने अपनी मौत का वीडियो बनाया था। जांच के बाद यह बात सामने आई कि खिलेश के आत्महत्या करने के पहले उसी दिन खिलेश और आईटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा के बीच कहा सुनी हुई थी। जिसकी सूचना छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी। इसके बाद मनीष आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े, प्रवीणकृष्ण गावड़े, मोहन गावड़े, अशोक गावड़े, प्रभुलाल गावड़े के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचा और आईटीआई छात्रावास के बाहर खिलेश के साथ मारपीट की, जिससे मृतक परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे