जगदलपुर : 20 मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के पांच आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 20 मई (हि.स.)। जिले के थाना परपा पुलिस ने शहर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गिरोह के सरगना समीर खान उसका सगा भाई अनाश खान एवं मोहन कुंजाम, सुखलाल व हीरालाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद कर थाना परपा में कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट आने पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में नव पदस्थ थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी गये मोटरसाइकिल एवं अज्ञात चोरों के पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर अनाश खान निवासी बचेली को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई समीर खान के द्वारा उससे और उसके साथी आकाश नाग एवं मोहन कुंजाम, सुखलाल व हीरालाल के साथ मिलकर जगदलपुर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया। उक्त चोरी गये मोटरसाइकिल को आरोपितगणों के निशानदेही पर नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाके से जब्त किया गया है।
अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों में निरीक्षक दिलबाग सिंह, शिवानंद सिंह, सउनि अजीत सिंह, अविनाश कुमार झा, प्रआर. जोगीलाल बुड़ेक, प्रकाश चन्द्र बान्धव, उमेश चंदेल रविन्द्र ठाकुर, गोबरू राम कश्यप, भावेश ठाकुर, सायबर आरक्षक- सोनू कुमार गौतम, भुपेन्द नेताम, गौतम सिन्हा, बलराम राणा को प्रोत्साहन स्वरूप एसपी शलभ सिन्हा ने पांच हजार रुपये नगद इनाम प्रदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे