जगदलपुर : 20.390 किलो अवैध गांजा के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय के थाना सिटी कोतवाली ने 20.390 किलो अवैध गांजा के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को विधिवत कार्रवाई उपरांत शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति आमागुडा चौक के पास मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले लोगों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई हेतु पुलिस की टीम द्वारा नया पुलिया के पास से घेराबंदी कर दो आरोपितों घंटेश्वर माहरा उर्फ टिमुथी बेल पिता स्व सामू माहरा राजेश बघेल पिता पदम बघेल दोनों निवासी जगदलपुर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मोनू यादव से हमारी बातचीत हुई है, जो हमे 20 किलो गांजा उडिसा से लाकर देने वाले हैं। पूर्व में भी उनसे गांजा खरीदकर ले गये थे।
तभी तीन व्यक्ति मोनू यादव पिता मंगल यादव निवासी जगदलपुर, किशनलाल उर्फ कन्हैया सालेवी पिता देवीलाल, निवासी रजस्थान एवं शिवलाल गाडरी पिता मेरू लाल माडरी निवासी राजस्थान एक लालरंग के मोटरसाइकिल सुजुकी वाहन में आये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पकड़कर उनके कब्जे से 20.390 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। मामले में आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपितों के संयुक्त कब्जे से 20.390 किलो एक सुजुकी मो.सा. क्र. सीजी 17 केडब्ल्यु 9606 एवं चार मोबाईल जुमला बरामद किया। गिरफ्तार सभी पांचों आरोपितों को आज शनिवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे