बीजापुर : गुंडम व चेरपाल-पालनार मार्ग से चार आईईडी बरामद
Feb 17, 2024, 18:32 IST
बीजापुर, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुंडम कैम्प से डीआरजी, एसटीएफ 153 और कोबरा 210 की संयुक्त टीम आज शनिवार सुबह रवाना हुई थी। गुंडम कैम्प के पास नक्सलियों ने 05-05 किलो के दो प्रेशर आईईडी और एक एंटी हेंडलिंग आईईडी लगाया था, लेकिन जवानों की सतर्कता की वजह से तीन आईईडी बरामद कर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो को नाकाम कर दिया है। वहीं चेरपाल-पालनार मार्ग पर भी नक्सलियों ने 08 किलो का एक आईईडी प्लांट किया था। जिसे सीआरपीएफ के 199 और 222 की संयुक्त टीम के द्वारा बरामद किया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 222 बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे