जगदलपुर : ताश के बावन पत्ती व 24 हजार 080 रुपये के साथ चार जुआरी गिरफ्तार

 
जगदलपुर : ताश के बावन पत्ती व 24 हजार 080 रुपये के साथ चार जुआरी गिरफ्तार
जगदलपुर : ताश के बावन पत्ती व 24 हजार 080 रुपये के साथ चार जुआरी गिरफ्तार


जगदलपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शहर के कुम्हारपारा शुलभ शौचालय के पास कुछ जुआरी ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई हेतु टीम गठित किया गया, जिनके द्वारा छापामार कार्रवाई किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर चार जुआरी सुनील साहू, रिंकू चौहान, रवि भारद्वाज और विजय सिंग जिनके कब्जे से क्रमश: 5800, 4800, 6400 और 6180 रुपये कुल जुमला रकम 24 हजार 080 रुपये एव 52 पत्ती ताश 04 नग बरामद किया गया। उक्त चारों आरोपितों के विरुद्व धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे