सुकमा : सक्रिय चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 


सुकमा, 27 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं नियत नेला नार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से एवं लगातार हो रहे मुठभेड़ों में नक्सलियों के मारे जाने के बाद सक्रिय चार नक्सलियों ने गुरुवार को नक्सल कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में नुप्पो सोमड़ा पिता स्व. गंगा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, इड्डो लक्खा पिता स्व. जोगा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, सोयम लच्छा पिता सोयम पस्से (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी बुर्कलंका पटेलपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा एवं कुंजाम लच्छा पिता कुंजाम मुत्ता (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी बुर्कलंका पटेलपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा शामिल है।

इस मौके पर नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में दिनेश कुमार, द्वितिय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा उपस्थित रहे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 212 वाहिनी सीआरपीएफ का प्रयास रहा है।

सभी आत्मसमर्पित नक्सली नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोद कर अवरुद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि वारदातों में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे