सुकमा : एक लाख इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 24 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरुआत के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय एक लाख का इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।
महिला नक्सली माड़वी मासे पति माड़वी देवा (भण्डारपदर आरपीसी सीएनएम सदस्य) निवासी पांताभेजी, पदाम देवा पिता स्व. पदाम जोगा (कोराजगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, एक लाख इनामी) निवासी मैलासुर बड़ापारा थाना भेजी एवं सोड़ी हड़मा पिता स्व. हुन्गा (पांताभेजी आरपीसी सदस्य) निवासी पांताभेजी थाना भेजी ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में समर्पण किया है। इस मौके पर परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं दुराई मुर्गन, सहायक कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ उपस्थित रहे। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता रााशि व अन्य सुविधाएं प्रदाय किये जाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली पदाम देवा नक्सल संगठन में वर्ष 2003 से 2004 तक बाल संघम सदस्य, वर्ष 2005 से 2018 तक डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2019- अब-तक कोराजगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहा। सोड़ी हड़मा नक्सल संगठन में वर्ष 2014 से 2017 तक बाल संघम सदस्य, वर्ष 2018 अब-तक तक ग्राम पांताभेजी मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा। महिला सोड़ी माड़वी नक्सल संगठन में वर्ष 2016 से अब तक भण्डारपदर आरपीसी सीएनएम सदस्य के रूप में सक्रिय रही। उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, आरएफटी कोंटा एवं 50, 219, 228 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे